दिल्ली में तीन तलाक के दो और मामले सामने आए हैं. पहला मामला कमला मार्केट थाने का है. पुलिस ने पीड़िता के पति को गिरफ्तार किया है. पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति से बच्चे के लिए पैसे मांगे थे. इसके बाद पति तौसीफ ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया. घटना 9 अगस्त की है. तीन तलाक दिए जाने का दूसरा मामला गांधी नगर इलाके का है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. उसे घर से भी निकाल दिया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो देखें.