पूरे उत्तर भारत में क्रिसमस के साथ ही बर्फबारी और शीतलहर शुरू हो गई है. दिल्ली से श्रीगनर तक और शिमला से इलाहाबाद तक इस ठंड से लोग कांप रहे हैं. दिल्ली में सूरज ही नहीं निकला, वहीं श्रीनगर में कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे जा पहुंचा.
arrival of cold and snow fall in north india