scorecardresearch
 
Advertisement

मौसम की सर्दी के बीच रेलवे के हौसले की गर्मी

मौसम की सर्दी के बीच रेलवे के हौसले की गर्मी

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच बर्फबारी जारी है, लेकिन कुदरत के लाल सिग्नल के आगे भी श्रीनगर से चलने वाली ट्रेन का इंजन खामोश नहीं हुआ. ये ट्रेन तमाम मुश्किलों के बावजूद 104 किलोमीटर का सफर तय करती रही.चार दिन से श्रीनगर में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई, सड़कों पर ट्रैफिक ठप हो गई. ऐसे में ट्रेन की रफ्तार कम तो हुई, लेकिन थमी नहीं. बारामूला से बनिहाल तक चलने वाली ट्रेन वैसे तो 104 किलोमीटर का सफर तय करती है.हर तरफ बर्फ ही बर्फ के बीच शहरों कस्बों को जोड़ने वाली इस ट्रेन को लोग प्यार से बर्फ एक्सप्रेस का नाम दे रहे हैं. आखिर सर्दी और बर्फ के बीच यही ट्रेन तो उनकी लाइफ लाइन है.

railway service during snow fall in jammu kashmir

Advertisement
Advertisement