एक तरफ पूरी दुनिया में नए साल का स्वागत जोश और जश्न के साथ किया गया, वहीं दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन और इसांफ की मांग की गई. गैंगरेप में जान गंवा चुकी एक लड़की के लिए इंसाफ मांगते हुए दिल्ली ने नए साल में प्रवेश किया.