scorecardresearch
 

गैंगरेपः पीड़िता का अस्थि-कलश गंगा में विसर्जित किया गया

दिल्ली में चलती बस में वहशियाना दरिंदगी की शिकार हुई लड़की की अस्थियां मंगलवार सुबह उसके गृह जनपद बलिया स्थित भरौली घाट पर गंगा में प्रवाहित कर दी गयीं.

Advertisement
X
गैंगरेप
गैंगरेप

दिल्ली में चलती बस में वहशियाना दरिंदगी की शिकार हुई लड़की की अस्थियां मंगलवार सुबह उसके गृह जनपद बलिया स्थित भरौली घाट पर गंगा में प्रवाहित कर दी गयीं.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि देश में रेप के खिलाफ व्यापक आंदोलन की वजह बनी लड़की की अस्थिकलश यात्रा उसके पुश्तैनी गांव मेड़वार कलां स्थित उसके घर से शुरू हुई. गांव की इस बेटी के आखिरी दर्शन से महरूम हुए उसके रिश्तेदारों तथा अन्य ग्रामीणों ने उसके अवशेषों की अंतिम यात्रा में शिरकत की.

महिलाओं के करुण क्रंदन के बीच सैकड़ों लोग अस्थिकलश यात्रा में शामिल हुए. खासी भीड़ होने और घर-घर के सामने रुकने की वजह से भरौली घाट तक का आठ किलोमीटर का सफर तय करने में तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया.

भरौली घाट पर पहुंचने पर विसर्जन पूर्व रस्में अदा की गयीं. उसके बाद लड़की के परिजन तथा क्षेत्रीय विधायक उपेन्द्र तिवारी स्टीमर में बैठे और गंगा की बीच धारा में अस्थियां विसर्जित कर दीं.

Advertisement

यह रस्म अदा करते वक्त लड़की के पिता और दोनों भाइयों की आंखों से बरसे आंसुओं ने नदी किनारे खड़े ग्रामीणों को भी द्रवित कर दिया.

गौरतलब है कि दिल्ली में गत 16 दिसंबर को चलती बस में गैंगरेप की शिकार हुई लड़की की पिछले शनिवार को सिंगापुर के अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी. उसका अस्थिकलश सोमवार को विसर्जन के लिये उसके पैतृक गांव मेड़वार कलां लाया गया था.

Advertisement
Advertisement