scorecardresearch
 
Advertisement

उम्मीदों और हौसलों का साल होगा 2013

उम्मीदों और हौसलों का साल होगा 2013

हर बार नया साल जश्न और धमाल का साल होता है लेकिन इस बार नया साल उम्मीदों और हौसलों का साल होगा. आने वाला साल बदलाव और नई शुरुआत का साल होगा. जाते जाते साल 2012 ने इतना बड़ा गम दिया है कि दिल में जश्न मनाने के जज्बात नहीं उठते बल्कि दर्द का मातम मनाने को जी मचलता है. हर बार नए साल के जश्न में डूब जाने वाली दिल्ली जश्न नहीं मना रही है बल्कि कैंडल जलाकर सड़कों पर उतरी है ताकि इंसाफ के लिए आवाज बुलंद होती रहे.

Advertisement
Advertisement