दिल्ली कराह रही है. इसके आंगन में आज मौत ने तांडव मचाया है. उन परिवारों की तो दुनिया ही उजड़ गई. किसी के सर से उसके पिता का साया उठ गया तो किसी ने अपने बच्चों को खो दिया. दर्द की ये वो कहानियां हैं जिन्हें सुनकर आप कांप उठेंगे. देखें वीडियो.