महाराष्ट्र के एमओएस होम दीपक वसंत केसरकर से सवाल किया गया कि मिलिंद एकबोटे और संभाजी भिडे पर भीमा कोरेगांव हिंसा फैलाने का आरोप है लेकिन पुलिस और सरकार की अलग थ्योरी इस मामले में नजर आ रही है. इसके जवाब में दीपक वसंत केसरकर ने कहा कि इस मामले में न्यायिक जांच हो रही है लिहाजा इसपर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
Deepak Vasant Kesarkar says there is a judicial inquiry in Bhima Koregaon violence.