महातूफान ‘पिलिन’ (Phailin) आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से टकरा गया है. श्रीकाकुलम के वज्रपु कुट्टूर मंडल तट पर इस महातूफान ने दस्तक दी है. आंध्र सरकार ने एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी.