scorecardresearch
 

पिलिन चक्रवात के मद्देनजर कई ट्रेन रद्द

पिलिन चक्रवात के शनिवार शाम तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट तक पहुंचने की आशंका को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एहतियात के तौर पर हावड़ा और विशाखापत्तनम के बीच सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Advertisement
X
साइक्लोन से संकट
साइक्लोन से संकट

पिलिन चक्रवात के शनिवार शाम तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट तक पहुंचने की आशंका को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एहतियात के तौर पर हावड़ा और विशाखापत्तनम के बीच सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

रेलवे ने शुक्रवार को कुछ यात्री ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की थी और तूफान के मद्देनजर शनिवार को उसने सभी ट्रेनों की आवाजाही स्थगित कर दी.

पूर्व तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, 'हावड़ा और विशाखापत्तनम के बीच सभी ट्रेन शनिवार को स्थगित रहेंगी और रविवार को भी इनके स्थगित रहने की संभावना है.'

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें हैं-
1. भुवनेश्वर विशाखापत्तनम इंटरसिटी एक्सप्रेस
2. भुवनेश्वर तिरूपति सुपरफास्ट एक्सप्रेस
3. भुवनेश्वर सिकंदराबाद विशाखा एक्सप्रेस
4. गुंटुर विशाखापत्तनम सिम्हाद्री एक्सप्रेस
5. हावड़ा भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस
6. हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
7. भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
यशवंतपुर भुवनेश्वर प्रशांति एक्सप्रेस और सिकंदराबाद भुवनेश्वर विशाखा एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा विशाखापत्तनम में ही समाप्त कर दी गई है.

रेल प्रशासन ने हावड़ा और चेन्नई के बीच चलने वाली अनेक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है. कुछ ट्रेनों को वाया विजयनगरम और झारसुगुडा के रास्ते और कुछ को चक्रधरपुर और विलासपुर के रास्ते चलाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement