ओडिशा के गोपालपुर तट तक पहुंचा महातूफान ‘पिलिन’. गोपालपुर में 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. राहुल कंवल ने जानकारी दी कि यहां कई घरों की खिड़िकियां टूट चुकी हैं. 48 घंटे तक बारिश जारी रहने की आशंका है. पूरा गोपालपुर अंधेरे में डूब चुका है.