घोड़ा अगर बिदक जाए तो नतीजा खतरनाक हो सकता है और घोड़ा अगर पागल हो जाए तो मामला जानलेवा भी हो सकता है. कानपुर में एक पागल घोड़ा तीन दिनों से उत्पात मचा रहा था, लेकिन प्रशासन सोया रहा. आखिर जब पागल घोड़े ने एक शख्स की जान ले ली तब जाकर जागा नगर निगम.