कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हिंदुस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 4 हो चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करने की बात कही है. देखिए वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Thursday addressed the nation on the outbreak of novel coronavirus, a deadly virus that has claimed over 9,000 lives across the globe and has affected over 2 lakh people. The PM asked people across India to observe a janata curfew on Sunday, March 22. Watch video.