आगरा के प्रतापपुरा इलाके की सेंट मेरी चर्च में अज्ञात हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की. हमलावरों ने चर्च में लगी मां मरियम की मूर्ति को तोड़कर गिरा दिया. यहीं नहीं, हमलावरों ने अंदर लगी कई और मूर्तियों को भी तोड़ा और वहां खड़ी गाडि़यों को भी नुकसान पहुंचाया.
Church vandalised in Agra, Mother Mariam statues damaged