scorecardresearch
 

आगरा: आधी रात को चर्च पर हमला, मदर मेरी की मूर्ति तोड़ी

उत्तर प्रदेश के आगरा में अज्ञात लोगों ने बुधवार रात करीब 3:30 बजे सेंट मेरी चर्च पर हमला किया. रकाबगंज के प्रतापुरा में मौजूद इस चर्च में रखी मदर मेरी की मूर्ति समेत कई मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है.

Advertisement
X
church st. mary vandalised
church st. mary vandalised

उत्तर प्रदेश के आगरा में अज्ञात लोगों ने बुधवार रात करीब 3:30 बजे सेंट मेरी चर्च पर हमला किया. रकाबगंज के प्रतापुरा में मौजूद इस चर्च में रखी मदर मेरी की मूर्ति समेत कई मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. हमलावरों ने चर्च के बाहर खड़ी गाड़ी के भी शीशे तोड़ दिए.

चर्च के फादर मून ने बताया, 'गाड़ी का सिक्योरिटी साइरन सुनकर मैं बाहर निकला तो देखा कि गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे. फिर चर्च की तरफ आया तो चर्च का गेट खुला हुआ पाया.'

फादर ने कहा, 'चर्च के बाहर रखी चार-पांच मूर्तियां टूटी हुई थीं, जितने भी कांच के बक्से लगे थे वो भी चकनाचूर हो गए थे. हमलावरों ने चर्च में रखी मदर मरियम की मूर्ति को भी नहीं बख्शा.'

घटना के बाद ईसाई समुदाय के बीच नाराजगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों पर जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि हिसार और दिल्ली में भी इसी साल चर्च पर हमले हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement