scorecardresearch
 
Advertisement

हिरासत में लिए गए लोगों के पास आईबी के कार्ड: पुलिस सूत्र

हिरासत में लिए गए लोगों के पास आईबी के कार्ड: पुलिस सूत्र

सीबीआई में चल रहा घमासान अब दफ्तरों से निकल कर सड़क पर आ गया है. गुरुवार सुबह सीबीआई के डायरेक्टर (छुट्टी पर भेजे गए) आलोक वर्मा के घर के बाहर से 4 लोगों को पकड़ा गया है. इन सभी पर आलोक वर्मा के घर के बाहर संदिग्ध गतिविधियां करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है.

Watch Delhi Police detaining four persons from outside of residence of CBI officer Alok verma on charges of snooping. Earlier, CBI director Alok Verma and officer Rakesh Asthana at loogerheads sent on leave over corruption investigation

Advertisement
Advertisement