दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के बीच दशकों पुराने कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने कावेरी नदी के पानी का बंटवारा करते हुए कर्नाटक के हिस्से का पानी बढ़ा दिया है. कोर्ट ने कहा कि तमिलनाडु को 192 की बजाए 177.25 TMC पानी दिया जाए, वहीं बेंगलुरु को 4.75 TMC पानी दिया जाएगा. कोर्ट ने कर्नाटक के हिस्से के पानी में 14.75 TMC पानी बढ़ाया है. अब कर्नाटक को कुल 285 TMC पानी मिलेगा.