लॉकडाउन खत्म हो चुका है और अनलॉक 1 जारी है लेकिन क्या दिल्ली में अब दोबारा शाहीन बाग लॉक होने जा रहा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि ये रिपोर्ट्स हैं कि शाहीन बाग में फिर से धरना देने की तैयारी हो रही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने वहां पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. पिछली बार जब शाहीन बाग का धरना तीन महीनों से अधिक चला तो इसे लेकर पूरे देश की राजनीति बंट गई थी. दरअसल CAA विरोध के नाम पर इसे एक तरह की प्रयोगशाला कहा जाने लगा था. सवाल ये कि क्या CAA विरोध की पिक्चर अभी खत्म नहीं हुई है? गौरतलब है कि दोबारा विरोध की तैयारी की खबरें ऐसे समय में आ रही हैं जब दिल्ली पुलिस दिल्ली दंगों पर चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.