scorecardresearch
 
Advertisement

भैंसों का गजब मेला, पीठ पर लिखा- BJP मुक्त कोल्हापुर का विकास होगा?

भैंसों का गजब मेला, पीठ पर लिखा- BJP मुक्त कोल्हापुर का विकास होगा?

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दिवाली के दूसरे दिन भैसों का मेला आयोजित किया गया. मेले में किसान अपने भैंसों को सजाकर लेकर आए. ये भैंसे अलग-अलग रंगों से सजे हुए थे और खास बात तो यह कि उनकी पीठ पर राजनीतिक संदेश लिए हुए थे. भाजपमुक्त कोल्हापूरचा विकास होणार काय? यानी क्या बीजेपी-मुक्त कोल्हापुर का विकास होगा?, आमचं ठरलं यानी हम दृढ़ निश्चयी हैं... और कोल्हापूरचा रूबाब नाहीं हटला. इस तरह के संदेश मराठी में भैंसों के ऊपर लिखकर जुलूस निकाला गया. बता दें कि हर साल इस मेले का आयोजन होता है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement