scorecardresearch
 
Advertisement

बजट 2020: कॉरपोरेट टैक्स में कमी के बाद अब आम जनता को म‍िल सकती है राहत

बजट 2020: कॉरपोरेट टैक्स में कमी के बाद अब आम जनता को म‍िल सकती है राहत

बजट(Budget 2020) में आम आदमी के लिए सबसे दिलचस्प हिस्सा टैक्स एलान से जुड़ा होता है. हर बजट से पहले टैक्स को लेकर आम करदाता की उम्मीदों को इतना बढ़ा दिया जाता है कि हर कोई इसमें बड़ी राहत का अनुमान लगाने लगता है. बाद में भले ही राहत ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो लेकिन सेंटीमेंट को सुधारने में ये मामूली कटौती भी कई बार बड़ा कमाल कर जाती है. मौजूदा मंदी के माहौल में वैसे भी सरकार के सामने सेंटीमेंट को सुधारना ही सबसे बड़ी चुनौती है. जिससे आम आदमी खर्च करे. खपत बढ़े और इकॉनमी का सुस्त होता चक्का. फुल स्पीड से दौड़ने लगे. बजट में टैक्स कटौती के ज़रिए सरकार इस फॉर्मले को आजमाने का दांव चल सकती है.

Advertisement
Advertisement