बजट की तैयारी जोरों पर है और इन तैयारियों के बीच हर एक सेक्टर अपनी डिमांड्स को सरकार के कानों तक पहुंचाने में लगा है. रियल एस्टेट सेक्टर ने भी वित्त मंत्री से कई तरह की डिमांड्स की हैं. इसमें अफोर्डेबल हाउसिंग से लेकर रेंटल हाउसिंग तक को बढ़वा देने की मांग है. और जानने के लिए देखें आपकी प्रोपर्टी.