राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक बीएसपी विधायक अनिल सिंह बीजेपी की बैठक में देखे गए हैं. अटकलें लगाई जा रही है कि अनिल सिंह पाला बदलकर क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी और बीएसपी के जेल में बंद विधायकों हरिओम यादव और मुख्तार अंसारी को वोट देने की इजाजत नहीं मिल पाई. इस तरह से यूपी में 10वीं सीट को लेकर मुकाबला दिलचस्प हो गया है.