ईरान-इज़राइल युद्ध के चौथे दिन इज़राइल ने तेहरान के हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण का दावा किया है और ईरान के सर्वोच्च नेता के बंकर में छिपे होने की अपुष्ट खबरें हैं. पाकिस्तान को यह भय है कि परमाणु हथियारों के आधार पर इज़राइल उसे अगला लक्ष्य बना सकता है, हालांकि विदेश मंत्री इशाक डार ने इस दावे का खंडन किया है.