बिहार में सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान शपथ ग्रहण समारोह में जीतन राम मांझी सरकार को उस वक्त भारी किरकिरी झेलनी पड़ी जब मंत्री बनने जा रही एक जेडीयू विधायक सही ढंग से अपना शपथ पत्र भी नहीं पढ़ पाईं. विधायक का नाम है बीमा भारती.