भीमा कोरेगांव युद्ध को 202 साल पूरे हो गए हैं. 1 जनवरी 2018 के दिन जश्न के बाद यहां जबरदस्त हिंसा हुई थी. अब भीमा कोरेगांव युद्ध के 202 साल पूरे होने के मौके पर कोरेगांव में विजय स्तंभ के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. देखिए आजतक संवाददाता पंकज खेलकर की ये रिपोर्ट.