बांग्लादेश ने अपने पश्चिम बंगाल सीमा के करीब बेराकटार टीबी2 ड्रोन तैनात किए हैं. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस खबर की गहराई से जांच कर रही हैं. बांग्लादेशी सेना द्वारा इन ड्रोनों का उपयोग मुख्य रूप से निगरानी और टोही मिशनों में किया जा रहा है. बांग्लादेश की रक्षा तकनीक के अनुसार, तुर्की से आर्डर किए गए कुल 12 ड्रोनों में से छह ने अब उड़ान भरनी शुरू कर दी है.