अरविंद केजरीवाल की 'आम आदमी पार्टी' की मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. बैठक में भावी रणनीति पर चर्चा होगी. सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर केजरीवाल ने अपनी पार्टी'आम आदमी पार्टी' के गठन का औपचारिक ऐलान कर दिया. पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में केजरीवाल ने कहा कि वो सत्ता में आए तो 6 महीने के भीतर भ्रष्ट मंत्रियों को जेल भेजेंगे. केजरीवाल ने कहा 'आम आदमी पार्टी' सत्ता में आई तो 15 दिनों के भीतर जनलोकपाल बिल पास होगा.