अमूल्या लियोना (Amulya Leona) के विवादित नारों को सुनकर ना सिर्फ राजनीति सुलग रही है बल्कि खुद उसके पिता ने बेटी के बयानों से पल्ला झाड़ लिया है. चिक्कमंगलुरु में पिता JDS के नेता हैं, लेकिन कहते हैं कि बेटी के बयान से लेना देना नहीं. दरअसल बेंगलुरु (Bengluru) में गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owais) के मंच पर अमूल्या लियोना ने पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन में नारेबाजी की तो हर कोई सन्न रह गया. खुद ओवैसी अवाक रह गए. बीजेपी ने अब ओवैसी से सवाल पूछा है कि कहीं ये प्रायोजित तो नहीं. फिलहाल पाकिस्तान समर्थित नारा लगाने पर अमूल्या लियोना के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अमूल्या की अब कोर्ट में पेशी होगी लेकिन इससे पहले कि विवादों की चिंगारी शोले में तब्दील हो जाए, उससे पहले ही असदुद्दीन ओवैसी ने झट से अपनी ओर से सफाई पेश की.
Father of Amulya Leona Mr. Wazi has condemned the statement made by his daughter. Mr. Wazi said, What Amulya said is wrong. She was joined by some Muslims and was not listening to me. Let you know Amulya Leona raised Pakistan zindabad slogan at anti-CAA rally in Bengaluru on Friday. He was confronted by unidentified men who were standing around him while he made the statement.