अजमेर में एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में एक घूसखोर अफसर धरा गया है. डेयरी फेडरेशन के उप प्रबंधक के तौर पर तैनात सुरेंद्र कुमार शर्मा के घर हुई छापेमारी में एक करोड़ पंद्रह लाख रूपये वरामद किए हैं. इसके अलावा शेयर औऱ रियल इस्टेट में निवेश के कई कागजात और कई बैंकों के पासबुक भी वरामद किए गए हैं.