उतर प्रदेश में मंगलवार को कानपुर और लखनऊ में आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया. जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस को इसके बारे में दूसरे राज्यों से इनपुट मिला था.कैसे बना ऑपरेशन का प्लान यूपी पुलिस के मुताबिक, बाहर से यूपी में आतंकियों के होने की जानकारी दी गई थी. इसी खुफिया रिपोर्ट पर यूपी पुलिस की ओर से कानपुर में अभियान चलाया गया. वहां एक संदिग्ध को अरेस्ट भी कर लिया गया. वहीं, दूसरा संदिग्ध लखनऊ का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि हाल में हुए ट्रेन धमाकों में इनका हाथ हो सकता है.