scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: नागरिकता कानून पर आज पुलिस का 'टेस्ट'

आज सुबह: नागरिकता कानून पर आज पुलिस का 'टेस्ट'

नागरिकता कानून को लेकर आज यूपी और दिल्ल पुलिस के लिए इम्तिहान का दिन है. हंगामे की आशंका के चलते यूपी पुलिस ने आज सख्ती का पूरा स्टॉक झोंक दिया है. कुल 498 लोगों की पहचान की गई है जिनपर उपद्रव में शामिल होने का शक है. इनमें सबसे ज्यादा लोग मेरठ से हैं. यूपी के 14 जिलों में इंटरनेट बंद है तो पुलिस दीवारों पर उन लोगों की तस्वीरें टांग रही है जिनसे हिंसा के बदले वसूली की जानी है. पिछले शुक्रवार को दिल्ली और यूपी में हिंसा का हश्र देखकर पुलिस आज बेहद सख्त है.

Advertisement
Advertisement