नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ आज लेफ्ट पार्टियों ने बंद का आह्वान किया है. देश भर में सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो चुका है। बंद की सबसे ज्यादा तस्वीरें बिहार से आ रही हैं. वहां कई शहरों में प्रदर्शनकारी सुबह से सड़कों और रेलवे ट्रैक पर उतरे हैं. पटना, हाजीपुर, दरभंगा, खगड़िया समेत कई शहरों में ट्रेनें रोकी गई हैं. कुछ जगहों पर सड़कों पर आवाजाही भी ठप है. लेफ्ट के इस प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर बिहार में है. हालांकि मुंबई और दिल्ली में भी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। पूरे यूपी- कर्नाटक समेत दिल्ली के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू है तो दिल्ली में जामिया के कुछ स्टेशनों समेत कुल आठ स्टेशनों पर ताला लटका दिया गया है.