scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: जामिया में रात को हिंसा और दिन में 'सत्यग्रह'

आज सुबह: जामिया में रात को हिंसा और दिन में 'सत्यग्रह'

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कैंपस में कल शाम से लेकर आधी रात तक चला हंगामा और बवाल आज मौसम की सर्दी की तरह ठंडा पडता दिख रहा है.  लेकिन छात्रों का गुस्सा तेज है.  बस में आग के बाद पुलिस पर लाठीचार्ज के आरोपों से कैंपस में तनाव फैल गया  था.  छात्रों ने पुलिस हेडक्वार्टर पर धरना दे दिया और आधी रात तक वहीं जमे रहे.  आज सुबह से कैंपस से छात्र घर लौट रहे हैं.  5 तारीख तक छुटटी का हुक्म सुना दिया गया है लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू सियासत से जुड़ा है. जहां आप और बीजेपी चुनावों के मंद्देनजर एक दूसरे को कसूरवार ठहरा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement