दिल्ली की सड़को को चमकाने का काम ज़ोर शोर से चल रहा है लेकिन गड्ढे है कि बार-बार पोल खोल देते हैं. बुधवार को राजधानी की राजेश पायलट रोड पर सड़क धंस गई, और यहां आठ फ़ुट गहरा और चार फ़ुट चौड़ा गड्ढा बन गया. ये वीवीआईपी इलाका है और प्रधानमंत्री निवास यहां से थोड़ी ही दूर है.