राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े विवादों से आहत मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने मीडिया से अपील की कि दिल्ली में होने वाले इन खेलों के नकारात्मक प्रचार से परहेज करें ताकि देश का नाम खराब ना हो.
राष्ट्रमंडल खेलों का थीम सांग तैयार कर रहे आस्कर विजेता इस संगीतकार ने कहा, ‘मैं लंदन में था तब मुझे राष्ट्रमंडल खेलों के बारे में नकारात्मक खबरें सुनने को मिली. यहां भी वहीं सुन रहा हूं. यह ठीक नहीं है. मीडिया को नकारात्मक प्रचार से बचना चाहिये.’
उन्होंने कहा, ‘खेलों से जुड़ी कई सकारात्मक बातें भी हैं. हजारों हजार लोग इसे कामयाब बनाने के लिये दिन रात मेहनत कर रहे हैं. हमें उस पहलू को भी देखना चाहिये.’
पिछले छह महीने से गीत ‘यारों इंडिया बुला लिया’ तैयार करने में जुटे इस अजीमोशान फनकार ने कहा कि वह तीन से 14 अक्टूबर के दौरान होने वाले इन खेलों को लेकर काफी संजीदा हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैंने राष्ट्रमंडल खेलों के लिये अपने सारे कन्सर्ट और बाकी कार्यक्रम रद्द कर दिये . इससे साबित होता है कि मैं इन खेलों को लेकर कितना संजीदा हूं.’
विवादों से घिरे राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी ने इस मौके पर दोहराया कि ये खेल बेहद कामयाब रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं वादा करता हूं कि ये खेल बहुत कामयाब होंगे. उद्घाटन और समापन समारोह को लोग बरसों तक याद रखेंगे.’
कलमाड़ी हालांकि एक बार फिर मीडिया के सवालों का जवाब देने से कन्नी काट गए.