scorecardresearch
 

ध्यान अब खेलों के सफल आयोजन पर: रेड्डी

राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों पर कई सवाल उठने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आगे आने के बाद सरकार ने कहा कि अब सारा ध्यान इन प्रतिष्ठित खेलों के सफल आयोजन पर है.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों पर कई सवाल उठने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आगे आने के बाद सरकार ने कहा कि अब सारा ध्यान इन प्रतिष्ठित खेलों के सफल आयोजन पर है.

शहरी विकास मंत्री और खेलों के लिए बनाये गये मंत्री समूह के अध्यक्ष एस जयपाल रेड्डी ने कहा, ‘प्राथमिक तौर पर हमारा ध्यान खेलों के सफल आयोजन और उद्घाटन समारोह के लिए जरूरी चीजों की तैयारी पर है.’ उद्घाटन समारोह से जुड़े कार्यक्रम और कुछ अन्य चीजों को अंतिम रूप देने के लिए मंत्री समूह की आज बैठक है.

रेड्डी ने कहा, ‘आज हम उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे. हम अन्य चीजों पर भी गौर करेंगे.’ रेड्डी के अलावा खेल मंत्री एमएस गिल, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी भी कल हुई बैठक में मौजूद थे जिसमें प्रधानमंत्री ने खेलों पर निगरानी का अधिकार कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली सचिवों की समिति को दिया.

Advertisement
Advertisement