क्या खरीदे और क्या खाए. रात दिन आम आदमी इसी चिंता में पड़ा है. सब्जियां ही नहीं आम जनता की पेट भरने वाला दाल, अनाज और मसाला भी डरा रहा है. पिछले 15 दिनों में थोक बाजार में इनकी कीमत में 5 से 10 फीसदी का उछाल आया है.