वाराणसी ब्लास्ट के तार डॉ. शाहनवाज से जुड रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक वाराणसी ब्लास्ट की साजिश में डॉ. शाहनवाज का हाथ हो सकता है. शाहनवाज इंडियन मुजाहिदीन की पूरी एक ब्रिगेड का लीडर है. उधर, वाराणसी पहुंचने पर गृहमंत्री पी. चिंदबरम ने कहा है कि पुलिस की लापरवाही से हुआ है हादसा.