मंत्रिमण्डल में होने वाला फेरबदल. करीब दो महीने बाद देश को नया रेल मंत्री मिलने की उम्मीद है, ये चर्चा भी ज़ोरों पर है कि रेलमंत्रालय ममता की पार्टी को ही मिलेगा. आज होने वाले फेरबदल में कई मंत्रियों को कैबिनेट में एंट्री मिल सकती है, तो कुछ के विभाग भी बदले जा सकते हैं.