डीयू में एडमिशन के लिए हाई कट-ऑफ की टेंशन पर लगाम लगाने की तैयारी चल रही है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल से अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन कट-ऑफ के बजाय एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा. हालांकि इस प्रक्रिया का स्वरूप कैसा होगा और कैसे इसको तमाम कॉलेजों में लागू किया जायेगा. इस बारे में जल्द ही डीयू प्रशासन और तमाम कॉलेजों के प्रिंसिपल की बीच औपचारिक चर्चा की जायेगी.