घर के फ्रीजर में 20 दिन तक पड़ी रही लाश और किसी को कोई खबर नहीं थी. घटना बैंगलोर की है. यहां योग सिखाने वाले एक टीचर पर लगा है कि इसरायली लड़की की हत्या करने का आरोप. पुलिस के मुताबिक खुद टीचर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.