जिस जगह पर सदियों से जिंदगी की निशानी ना हो, क्या वहां पर कोई अदृश्य रूहानी ताकत रहती है. राजस्थान के कुलधरा गांव की यही कहानी है. ये सवाल वो पैरानॉर्मल सोसायटी उठा रही है, जिसके साथ आजतक की टीम ने पूरी रात कुलधरा गांव में गुजारी.