एक गांव जो पिछले करीब 200 सालों से एक रहस्य को ढो रहा है. एक गांव जो पिछले दो शताब्दियों से एक राजा के पाप और पीड़ितों के शाप के नीचे दबा है. खंडहर बन चुके उस गांव के ढहे हुए दरो-दीवारों से कोई रूहानी ताकत अपने होने का सिग्नल भेजती है.