हावड़ा से दिल्ली आ रही कालका मेल के पटरियों से उतर जाने से हुए हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 35 हो गई है और 200 लोग घायल हुए हैं. हादसा यूपी में लखनऊ से 120 किलोमीटर फतेहपुर के मालावन इलाके में हुआ.