नक्सलियों ने बीजद विधायक झिना हिकाका को रिहा कर दिया है. नक्सलियों ने हिकाका को 24 मार्च को अगवा कर दिया था. सूत्रों के अनुसार हिकाका को गुरुवार सुबह करीब 7.15 बजे रिहा किया गया.