नक्सलियों ने बीजद विधायक झिना हिकाका को रिहा कर दिया है. नक्सलियों ने हिकाका को 24 मार्च को अगवा कर दिया था. सूत्रों के अनुसार हिकाका को गुरुवार सुबह करीब 7.15 बजे रिहा किया गया.
नक्सलियों की अदालत (प्रजा कोर्ट) ने विधायक को गुरुवार को को रिहा करने का फैसला सुनाया था. अदालत ने साथ ही शर्त रखी थी कि हिकाका रिहा होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.
सूत्रों ने बताया कि रिहाई के पश्चात हिकाका विधानसभा अध्यक्ष पीके अमाट और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना इस्तीफा सौंप देंगे. बताया जाता है कि हिकाका ने पिछले तीन वर्षों में आदिवासियों के विकास के लिए काम नहीं करने के लिए प्रजा अदालत से माफी मांगी और स्वीकार किया कि पटनायक सरकार उनके क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने में नाकाम रही है.