आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में सत्य साईं ट्रस्ट के एक वाहन से 35 लाख रुपए बरामद कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अनंतपुर में जिला पुलिस अधीक्षक शाह नवाज कासिम ने बताया कि कर्नाटक की सीमा से लगे चिलमनातूर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाली एक पुलिस चौकी पर बीती रात तलाशी के दौरान एक वाहन से 35 लाख रुपए नकद बरामद किए गए.
कासिम ने बताया कि यह वाहन कथित तौर पर साईं सेंट्रल ट्रस्ट का है और इसके भीतर ड्राइवर के अलावा और कोई मौजूद नहीं था. गाड़ी के भीतर एक बैग में 35 लाख रुपया रखा हुआ था.
याजुर मंदिर से नकदी रुपयों को स्थानांतरित करने संबंधी खबरों पर उन्होंने कहा कि ड्राइवर से पूछताछ के बाद ही इस पर कुछ जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि चिलमनातूर पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.