शनिवार देर शाम विश्व में अर्थ आवर मनाया गया. अर्थ आवर यानी धऱती के जीवन के नाम का एक घंटा. रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक के बीच तमाम शहरों में बत्तियां बंद रखी गई. दिल्ली में इंडिया गेट पर बत्ती गुल करके यूफेरिया ने म्यूजिकल शो पेश किया.