ऊर्जा बचेगी तो बचेगा पर्यावरण, टलेंगे ग्लोबल-वार्मिंग से पैदा हुए ख़तरे और फले-फूलेगी हमारी धरती. इसी भरोसे के साथ देश भर में अर्थ आवर मनाया गया. शनिवार की शाम एक घंटे तक सबने बिजली की बत्तियां बंद रखीं, इस दौरान मोमबत्ती की रोशनी से माहौल गुलज़ार रहा.