धर्मनगरी हरिद्वार से आई है एक दिल दहला देनेवाली खबर. जिस मां ने जन्म दिया, जिस भाई ने दुलारा, उसी मां-भाई पर लगे हैं कत्ल के संगीन इल्जाम. आरोप है कि प्रेम-विवाह कर चुकी एक लड़की की उसके ही घरवालों ने झूठी शान की खातिर ले ली जान.